संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटका मिला प्रेमी युगल का शव

कन्नौज के छिबरामऊ इलाके में प्रेमी युगल ने पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाठा पसरा हुआ है. संदिग्ध अवस्था में प्रेमी युगल का शव पेड़ पर मिलने से इलाके में हड़कंप मच हुआ है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
घटना छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के करैया तैयब की है. बताया जा रहा है कि ग्रामीण जब आज खेत में काम करने जा रहे थे, इसी दौरान उनकी नजर पेड़ पर लटकते हुए दो शवों को देखा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार व्यास ने शवों को पेड़ से नीचे उतारा. तलाशी के दौरान महिला के पास आधार कार्ड की कॉपी बरामद हुई है. जिसमें सौरिख थाना क्षेत्र के गांव नगरिया तालपार निवासी सुनीता सक्सेना लिखा था. वहीं युवक के पर्स में रखे मिले कार्ड में ग्राम अतरौली निवासी सुनील कुमार लिखा हुआ है. पुलिस ने घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.