Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बसपा का ट्विटर, फेसबुक पर नहीं है कोई एकाउंट: मायावती

बसपा का ट्विटर, फेसबुक पर नहीं है कोई एकाउंट: मायावती
X

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को साफ किया कि न तो बसपा की कोई आधिकारिक वेबसाइट है, न ही पार्टी का कोई आधिकारिक ट्विटर या फेसबुक एकाउंट है. उन्होंने कहा कि अगर बसपा के नाम से कोई आॅफीशियल वेबसाइट, ​ट्विटर एकाउंट या फेसबुक एकाउंट चल रहा है तो वह फर्जी है. इसके अलावा मायावती ने साफ किया कि बसपा अपनी हर स्तर की कमेटी में लगभग 50 प्रतिशत युवाओं को रखती है. लिहाजा ऐसी स्थिति में बसपा को अलग से कोई भी बीएसपी यूथ फ्रंट बनाने की जरूरत नहीं है.

उन्होंने कहा कि पार्टी के कुछ वरिष्ठ लोगों ने बताया कि एक व्यक्ति देवाशीष जरारिया द्वारा बीएसपी यूथे के नाम से एक वेबसाइट चलाई जा रही है, जिसमें वो अपने आपको बहुजन समाज पार्टी का सदस्य बताते हुए बीएसपी के लिए देश भर से यूथ को जोड़ने की बात कह रहा है. उसके द्वारा सदस्यता के लिए शुल्क वगैरह भी लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ​यह भी ताया गया कि देवाशीष जरारिया अक्सर टीवी चैनलों में बसपा समर्थक की हैसियत से बात भी करते हैं.

मायावती ने कहा कि बसपा की किसी प्रकार की कोई भी विंग चाहे वह बीएसपी यूथ के नाम से हो या युवा मोर्चा या स्टूडेंट विंग या महिला मोर्चा आदि नहीं बनाई गई है. न ही किसी को भी चाहे वह देवाशीष जरारिया हों या कोई अन्य व्यक्ति किसी को इस तरह की कोई शाखा या संस्था बनाने के लिए अधिकृत किया गया है. बसपा की तरफ से पक्ष रखने के लिए वरिष्ठ नेता सुधींद्र भदौरिया ही अधिकृत हैं.

Next Story
Share it