Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

समाजवाद के रास्ते में अतिक्रमण हैं पदवादी, मिशन की सफलता के लिए सिर्फ समाजवादी बने

समाजवाद के रास्ते में अतिक्रमण हैं पदवादी, मिशन की सफलता के लिए सिर्फ समाजवादी बने
X

एक ऐसा शब्द जिसमे लाखो,करोड़ों दर्दमंद इंसानो की आशाएं टकटकी लगाए इन्तिज़ार कर रही हैं कि कौन उस कारवां को मंज़िल तक लेकर जाएगा जिस कारवां को धरतीपुत्र मुलायम सिंह ने सत्ता की चौखट पर लाकर खड़ा कर दिया है इस कारवां को सत्ता की दहलीज पर लाने के लिए समाजवादी योद्धा मा मुलायम सिंह को खुद बे-शुमार तकलीफें उठाने पड़ीं अपने समाजवादी साथियों को हौसला देने के लिए इस योद्धा ने अपनी तकलीफों को मुस्कुराहट का रूप दिया ताकि निराशा समाजवादियों के रास्ते की बाधा न बने निरंतर संघर्ष की धार पर साथियों का मनोबल बढ़ाना ओर आगे बढ़ते रहने के सिद्धांत पर कार्य करना उसने कभी पीछे मुड़कर नही देखा

समाजवादियों ने सत्ता की दहलीज़ तक पहुंचने के लिए किसी राजनीतिक दल के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,महासचिव आदि के पद पर रहकर नही बल्कि समाजवादी बनकर यह लक्ष्य हासिल किया आज जब उन लाखों करोड़ों दर्दमंद इंसानो के सपने साकार होने का समय आया तो समाजवादियो ने अपने दायरे बना लिए जिसमे उनकी पहचान पदचिन्हों से नही बल्कि पद नामो से होने लगी और उन्होंने अपना समाजवादी होने का गौरव खो दिया अब जो समाजवादी हैं वह अपने नेता के पद चिन्हों पर चलकर विचारों एवं संघर्ष की ज्वाला से फासिस्ट एवं सामंतवादी ताकतों को हराना चाहते हैं और जो पदवादी हैं वह समाजवादियों की क़ुर्बानियों का अतिक्रमण कर रहे हैं अब समय आ गया है कि हम समाजवादियों को अपने लोकप्रिय नेता अखिलेश यादव के उस कारवां को मंज़िल तक लेकर जाना है जिसको समाजवादी योद्धा मुलायम सिंह यादव ने अपने जां-नशीन अखिलेश यादव को सौपा है वह पूरी सच्चाई और ईमानदारी से समाजवाद की इस क्रांति को देश के हर हिस्से में पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं उनको सत्ता का लोभ नही,पद की चाहत नही बल्कि नेता जी के उस सपने को साकार करने की ख्वाहिश है जिसे इस देश के लाखों करोड़ो दर्दमंद इंसानो ने अपनी आंख में संजोया है जहां हर हाथ को काम और हर कामगार को सम्मान मिलेगा,किसानों को वाजिब दाम और पसमांदों को हक़ मिलेगा ! नफरत के नाम पर प्रदूषित हो चुके वातावरण को सौहार्द के गुलदस्ते से महकाया जाएगा जिसे हम सिर्फ समाजवादी बनकर हासिल कर सकते हैं पदवादी बनकर नही संघर्ष का रास्ता समाजवाद का मूलमंत्र है उसी का अनुसरण कर माननीय अखिलेश यादव के मिशन को सफल बनायें

जय समाजवाद

हाजी तालिब अंसारी समाजवादी चिंतक

Next Story
Share it