Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुरादाबाद बिलारी सावन माह में कांवड़ यात्रा को लेकर लोगों को सौंपी जिम्मेदारी

मुरादाबाद  बिलारी सावन माह में कांवड़ यात्रा को लेकर लोगों को सौंपी जिम्मेदारी
X

बिलारी। नगर के कोतवाली प्रांगण में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सावन महीने में कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सचेत हो गया है। इस दौरान सभी गणमान्य को जिम्मेदारी सौंपी गई।

रविवार को आयोजित बैठक में कोतवाली प्रभारी कमरुल हसन खान ने कहा कि क्षेत्र से जो कावड़ जत्था रवाना होते हैं। उनका विवरण थाने में देना होगा। जिसके लिए एक परफोरमा दिया गया है। जिसमें जत्थों का नाम, महंत और उप महंत का नाम, जत्थे जाने की तिथि और वापस आने की तिथि, बेड़े में जाने वाले वाहनों की संख्या और जत्थे में शामिल होने वाले लोगों की संख्या, नाम सहित थाने में जमा करनी होगी। इसके अलावा कांवड़ मित्र बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस दौरान कोतवाली प्रभारी कमरुल हसन खान ने बोलते हुए कहा कि प्रशासन पूरी तरह से कावड़ यात्रा को सफल बनाने का प्रयास करेगा। सभी लोग प्रशासन का सहयोग करें। इसके अलावा क्षेत्र में होने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई कि कोई समस्या किसी तरह से हो तो उसको प्रशासन को अवगत कराएं। ताकि उसका निस्तारण किया जा सके। इस दौरान मुख्य रूप से व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जैन, भाजपा नगर अध्यक्ष डॉक्टर विजय शर्मा, अजय पाल एडवोकेट, धर्मेंद्र गांधी, के के गुप्ता, आदीश कुमार जैन, आशीष शंकर पांडे, मुख्तार आलम बंजारा, पंकज चौहान, मुन्ना श्रोत्रिय, जगत नारायण शर्मा, अशोक शर्मा, आदित्य कुमार शाक्य आदि सहित समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।.... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it