Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

युवती से किया महीनों तक रेप, आरोपी गिरफ्तार

युवती से किया महीनों तक रेप, आरोपी गिरफ्तार
X

मुजफ्फरनगर- एक के बाद एक सामने आती रेप की घटनाओं में कमी होती नहीं दिख रही है. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 15 साल की किशोरी से रेप का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, 15 साल की इस किशोरी का कथित तौर पर कई महीनों तक रेप किया जाता रहा.

इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. सर्किल ऑफिसर (सीओ) राजीव कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी ने जनवरी से लेकर अब तक युवती का कई बार रेप किया और उसे इस बारे में किसी को बताने पर रेप के वीडियो इंटरनेट पर डालने की धमकी दी.

पुलिस ने बताया कि युवक ने एक क्लिप सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था. इसके बाद उसे शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी युवक पर रेप समेत आईपीसी की अन्य संबंधित धाराएं लगाई गई हैं. राजीव सिंह ने बताया कि युवती को मेडिकल चेक-अप के लिए भेज दिया गया है.

Next Story
Share it