Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

विवादित बयानबाजी पर राहुल की पार्टी नेताओं को चेतावनी, लूंगा कड़ा एक्शन

विवादित बयानबाजी पर राहुल की पार्टी नेताओं को चेतावनी, लूंगा कड़ा एक्शन
X

कार्यकारिणी समिति की बैठक के दौरान नेताओं को चेतावनी देते हुए कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मैं बड़ी लड़ाई लड़ रहा हूं। पार्टी फोरम पर सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है लेकिन अगर किसी पार्टी के नेता ने गलत बयान दिया या लड़ाई को कमजोर किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई करने से नहीं हिचकूंगा।

संभावना जताई जा रही है कि राहुल गांधी शशि थरूर के हिंदू तालिबान और हिंदू पाकिस्तान वाले बयान से नाराज हैं। बता दें कि केरल से सांसद शशि थरूर हाल ही में हिंदू पाकिस्तान और हिंदू तालिबान वाले बयान लेकर को विवादों में आ गए थे।

पहले थरूर ने मोदी सरकार के 2019 में जीतने पर भारत के हिंदू पाकिस्तान बनने की बात कही तो उसके बाद उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि बीजेपी हिंदुत्व का तालिबानीकरण करना चाहती है। बीजेपी लगातार इन बयानों के लिए थरूर, कांग्रेस और राहुल गांधी को घेर रही है

बैठक में राहुल गांधी ने भाजपा पर गरीबों व दलितों का दमन करने का आरोप लगाया। पार्टी कार्यकर्ताओं से देश के गरीबों के लिए लड़ने का आग्रह किया। राहुल गांधी नई कांग्रेस कार्यकारिणी समिति (सीडब्ल्यूसी) की पहली बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। राहुल ने कांग्रेस को 'भारत की आवाज' बताते हुए कहा कि पार्टी पर भविष्य और वर्तमान की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सीडब्ल्यूसी के पास अनुभव व ऊर्जा है और यह अतीत, वर्तमान और भविष्य के बीच एक सेतु है।

Next Story
Share it