भ्रूण लेकर थाने पहुंची पीडि़ता बोली-तमंचे के दम पर मुंह काला किया और धोखे से गर्भपात कराया

अमरोहा । एक युवती अपनी मां के साथ हाथ में बैग लेकर थाने में पहुंची और बताया कि इसमें भ्रूण है जिसकी हत्या की गई है। उसने बताया कि उसके साथ छह माह पहले एक व्यक्ति ने तमंचे के दम पर मुंह काला किया था और अब धमकी देकर जबरिया दवा खिलाकर गर्भपात करवा दिया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिवार को जान से मारने की धमकी
पीडि़ता का कहना है कि क्षेत्र के गंगा तटबांध किनारे एक गांव के जंगल में छह माह पूर्व एक युवक ने तमंचे के बल पर उसके साथ मुंह काला किया। वहीं किसी से मुंह खोलने पर उसे तथा उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इससे वह इतना भयभीत हो गई कि वह इस घिनौनी घटना का राज छिपाए बैठी रही। गर्भवती होने पर परिजनों ने पूछताछ की तो मां के सामने राज उगल दिया। पीडि़ता के अनुसार आरोपित 13 जुलाई को अकेला देखकर उसके घर में घुस आया। तमंचे के बल पर गर्भपात की दवाई खिला दी। उस समय परिवार के लोग काम धंधे पर गए हुए थे। दवा के प्रभाव से गुरुवार की रात उसका गर्भपात हो गया।
पुलिस का कहना है कि भ्रूण को लेकर पीडि़ता अपनी मां के साथ कोतवाली पहुंची थी। पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपित की गिरफ्तारी जल्द होगी। इसी बीच हसनपुर सीएचसी अधीक्षक अमित कुमार वरू का कहना है कि गर्भपात के लिए दवाई का प्रयोग करने से तीन से चार माह तक ही गर्भपात हो सकता है। उसके बाद मामूली ऑपरेशन होता है। दवाई खिलाने से गर्भपात समझ से परे है।