गाजियाबाद बिल्डिंग हादसा : अब तक छह लोग निकाले गए
BY Anonymous22 July 2018 11:17 AM GMT

X
Anonymous22 July 2018 11:17 AM GMT
गाजियाबाद. रविवार को 5 मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिर गई है। इस हादसे में कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं छह लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। इस हादसे में अभी किसी के मारे जाने की खबर नहीं है। फिलहाल, पुलिस, प्रशसान और NDRF की टीम मौके पर है और राहत-बचाव का कार्य जारी है।
पुलिस के मुताबिक, यह हादसा थाना मसूरी के मिसल गढ़ी क्षेत्र में हुआ है। यहां आकाश नगर में निर्माणधीन इमारत गिर गई। इस हादसे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है।
पुलिस और NDRF की टीम तेजी से राहत-बचाव का कार्य कर रही है।
बता दें कि इससे पहले ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में एक निर्माणाधीन इमारत पास वाली इमारत पर गिर गई थी, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी।
Next Story