विधायक जय चौबे ने डायलिसिस सेंटर का किया उद्घाटन

गरीब मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत
संतकबीरनगर: भूजैनी चौराहा स्थित स्पर्श अस्पताल में रविवार को डायलिसिस मशीन का शुभारंभ हो गया। इस अवसर पर सदर विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी उर्फ जय चौबे ने फीता काटकर यूनिट का उद्घाटन किया। इस मौके पर गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक तकनीक युक्त डायलिसिस केन्द्र से अब बीपीएल कार्डधारक गरीब मरीजों को परेशान होने की जरूरत नहीं है और वे यहीं पर बेहतर सेवांए ले सकेंगे। भ्रमण दौरान मरीजों का हाल जाना। अस्पताल संचालक संतोष राय ने इस दौरान बताया कि स्पर्श अस्पताल में उच्च गुणवत्ता की विश्व स्तरीय चिकित्सका सेवाएं उपलब्ध हैं। अब यहां पर फुली डायलिसिस यूनिट में स्वचालित 4008 एनएसजी मशीनें मौजूद हैं। जो मरीजों को आधूनिक डायलिसिस सेवाएं उपलब्ध कराएंगी। फिलहाल में हास्पिटल में डायलिसिस मरीजों के लिए 6 बैड का उदघाटन किया गया है। इस मौके पर वरिष्ठ सपा नेता जयराम पांडेय ने कहा कि किडनी से पीडि़त गरीब मरीजों को अस्पताल में डायलिसिस सुविधा मिलने से बहुत लाभ होगा इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख मनोज राय.भूमिहार समाज जिला अध्यक्ष अमर राय.हरिनारायण उपाध्याय गुड्डू बाबा, कथा व्यास आचार्य विष्णु महाराज.माया पांडेय. अतुल अवनीश पांडेय आदि लोग मौजूद थे