Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

माता सावित्रीबाई फुले महिला ब्रिगेड बिलारी की ओर से बहुजन महासम्मेलन

माता सावित्रीबाई फुले महिला ब्रिगेड बिलारी की ओर से बहुजन महासम्मेलन
X

मुरादाबाद बिलारी नगर के अंबेडकर पार्क में माता सावित्रीबाई फुले महिला ब्रिगेड बिलारी की ओर से बहुजन महासम्मेलन किया गया इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्देश सिंह ने कहा कि बहुजन समाज का उत्थान केवल बाबासाहेब गौतम बुद्ध के बताए मार्ग पर चलकर होगा इसलिए सत्संग और देवी देवताओं के चक्कर में पड़कर भ्रमित नहीं हो घरों में भीमराव अंबेडकर तथागत गौतम बुद्ध माता सावित्रीबाई फुले जी के चित्र लगाएं उन्होंने बच्चों को पढ़ाना पर बल दिया यह भी कहा कि अपने वोट की ताकत को पहचानो उसे लालच में मत बेचो बाबासाहेब के संघर्ष की बदौलत ही हमें वोट का अधिकार मिला है दलित वर्ग के उत्पीड़न की कई घटनाएं भी उन्होंने सुनाएं उन्होंने महिलाओं को जागृत करते हुए कहा कि अन्याय और अत्याचार के खिलाफ फूलन देवी की तरह लाठिया उठा लो और जहां जरूरत समझो तो मुझे बुला लो मेरा जीवन बहुजन समाज के लिए समर्पित है अल्पसंख्यक दलित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शाह अब्दुल करीम ने कहा कि हम बाबासाहेब के संविधान को नहीं बदलने देंगे क्योंकि बहुजन समाज का हित बाबासाहेब के संविधान में ही सुरक्षित है सतीश कुमार गौतम हरदयाल सिंह भारतीय डॉक्टर चरण सिंह मेस्सी बाबू शिवम सागर फतेह सिंह आदि मौजूद रहे इस अवसर पर भीम एकता नृत्य कलाकार मुरादाबादी के डायरेक्टर आदित्य राज भीम शायर और विनीत राज की देखरेख में 17 युवाओं की टीम ने पुराने जमाने में दलितों के साथ हुए उत्पीड़न की घटनाओं का मंचन किया नाटक में यह भी दिखाया गया कि किस प्रकार बाबासाहेब ने दलितों को उत्पीड़न से मुक्ति दिलाई.... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it