बुक्कल नवाब ने गोदान किया बोले-यह परलोक की बात है
भाजपा एमएलसी बुक्कल नवाब रविवार को राजधानी के जियामऊ स्थित राधा कृष्ण मंदिर पहुंचे और गोदान किया। पत्रकारों से इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह इस लोक की नहीं परलोक की बात है। जिसके बारे में हर व्यक्ति नहीं सोचता।
मैं मरने के बाद परलोक में सुकून से रह सकूं इसलिए गोदान कर रहा हूं। उन्होंने ने कहा कि गाय के एक सींग में ब्रह्मा निवास करते हैं और दूसरे में विष्णु और मस्तम में महादेव। गाय हमारी मां के समान है। मॉब लीचिंग के मुद्दे पर एक सवाल के जवाब में जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि देश में मुस्लिम और गाय दोनों सुरक्षित हैं।
यह पहली बार नहीं है जब बुक्कल नवाब हिंदू रीति रिवाजों का पालन कर रहे हों। इससे पहले वह हनुमान सेतु मंदिर में घंटा चढ़ाकर भंडारा आदि भी करा चुके हैं। इस बारे में जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनके दादा नवाब (पायलेट) ने रूमी गेट के पास शंकर भगवान का मंदिर बनवाया था। इतना ही नहीं उन्होंने वहां गोदान भी किया था।
राम मंदिर निर्माण पर अपनी बात रखते हुए बुक्कल नवाब ने कहा कि मैंने पहले भी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर सहमति जताई थी। साथ ही निर्माण कार्य शुरू होते ही दस लाख रुपए दान करने का वादा किया था। मैं आज भी अपने वादे पर कायम हूं।