Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अब गाजियाबाद में भरभराकर गिरी चार मंजिला इमारत, मलबे में दबे कई मजदूर

अब गाजियाबाद में भरभराकर गिरी चार मंजिला इमारत, मलबे में दबे कई मजदूर
X

गाजियाबाद- दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में निर्माणाधीन छह मंजिला इमारत गिरने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि गाजियाबाद के मिशलगढ़ी में निर्माणाधीन चार मंजिला इमारत के गिरने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक इमारत के मलबे में कई मजदूर दबे हुए हैं।

हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस और NDRF की टीम पहुंच चुकी है राहत और बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक इमारत के गिरते उमसें कई मजदूर मौजूद थे। फिलहाल हादसे के बाद 2 बच्चों समेत पांच लोगों को मलबे से सकुशल बाहर निकाल लिया गया है।

गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में मंगलवार की रात करीब 9 बजे दो इमारतें भरभराकर गिर गईं थीं।शनिवार सुबह नोएडा के सेक्टर-63 से बेसमेंट की दीवार गिरने की खबर आई जिसमें एक बच्चेे की मौत हो गई थी।

Next Story
Share it