राहुल की अध्यक्षता में सीडब्ल्यूसी की पहली बैठक शुरू, चुनावी रणनीति पर होगी चर्चा

कांग्रेस में अहम फैसले लेने वाली कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक आज शुरू होने जा रही है। नए नेतृत्व में गठित नई कार्यसमिति की पहली बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे और देश के वर्तमान हालात और राजनीतिक परिदृश्य पर पार्टी नेताओं को संदेश देंगे। सीडब्ल्यूसी में इस साल होने वाले तीन विधानसभा चुनावों को लेकर भी चर्चा होनी है। इस दौरान विपक्षी दलों की एकजुटता और चुनावी तालमेल पर भी चर्चा होनी है।
Live Update
- सुरजेवाला ने कहा, डॉक्टर मनमोहन सिंह ने लगातार आत्म प्रशंसा और प्रधानमंत्री के जुमले की संस्कृति को खारिज कर दिया है क्योंकि यह विकास के ठोस नीतिगत ढांचे के खिलाफ है। किसानों की आय 2022 तक दोगुना करने के लिए कृषि वृद्धि दर को 14 प्रतिशत करना होगा। ऐसा होना संभव नहीं लगता।
- रणदीप सुरजेवाला ने कहा, राहुल गांधी ने नए गठित सीडब्ल्यूसी को अनुभव का संस्थान बताया। उन्होंने कहा कि यह ऊर्जा है जो भूत, भविष्य और वर्तमान के बीच का एक पुल है। उन्होंने कांग्रेस के सभी पुरुष/महिलाओं को खड़े होकर भारत में हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ लड़ने के लिए कहा।
- संसद के एनेक्सी में राहुल गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस की वर्किंग कमिटी की बैठक शुरू।
- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी कांग्रेस वर्किंग कमिटी की मीटिंग में शामिल होने पार्लियामेंट एनेक्सी पहुंचे।
- इस मीटिंग में शामिल होने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट सहित कई नेता पहले से ही एनेक्सी में मौजूद हैं
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान के चुनाव पर रणनीति होगा मुख्य मुद्दा
सीडब्ल्यूसी के एजेंडे में इस साल मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों पर रणनीति मुख्य मुद्दा है। बैठक में चुनाव की तैयारियों समेत इन राज्यों में गठबंधन के विकल्पों पर मुहर लग सकती है। कांग्रेस के लिए इन तीनों राज्यों के चुनाव सर्वाधिक महत्व रखते हैं क्योंकि तीनों जगहों पर 15-15 साल से भाजपा की सरकार है।
चूंकि इन राज्यों में कांग्रेस विपक्ष की भूमिका में है, लिहाजा राज्य में दखल रखने वाले अन्य दलों के साथ छोटे-छोटे स्थानीय दलों को साथ लेकर चलने पर भी बैठक में चर्चा होनी है। बैठक में कुछ संगठनात्मक बदलावों और आगे के कार्यक्रमों पर भी चर्चा होने की संभावना है।