Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सोशल मीडिया पर ताल ठोकेगी अखिलेश की डिजिटल फोर्स

सोशल मीडिया पर ताल ठोकेगी अखिलेश की डिजिटल फोर्स
X

कानपुर : भाजपा की अब तक हुई जीत के लिए सोशल मीडिया को बड़ा हथियार अब सपा भी मान चुकी है। लिहाजा, अब समाजवादी अभियान भी इसी प्लेटफॉर्म पर चलेगा। हर विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी डिजिटल फोर्स (एसडीएफ) का गठन कर भाजपा को घेरने की कोशिश की जाएगी।

सपा महानगर कार्यालय में शनिवार को एसडीएफ का प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। लखनऊ से आए प्रशिक्षक धर्मवीर सिंह यादव और राजेश यादव ने नौजवान कार्यकर्ताओं को बताया कि एसडीएफ का काम सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से सपा सरकार की प्रमुख योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना होगा। इसके साथ ही विरोधी दलों द्वारा वायरल किए जाने वाले फेक फोटो और वीडियो की हकीकत उजागर करना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सोशल मीडिया पर ही दस सवाल पूछे जाएंगे। वह सवाल पिछले चुनाव में उनके द्वारा किए गए वादों पर आधारित होंगे। महानगर अध्यक्ष अब्दुल मुईन खां ने बताया कि सपा के पास बड़ी संख्या में नौजवान कार्यकर्ता हैं। इन सभी की टीम बनाकर एसडीएफ को हर क्षेत्र में सक्रिय कर दिया जाएगा। इसके अलावा पार्टी में जो निष्क्रिय पदाधिकारी है, उन्हें भी अपनी कार्यशैली में सुधार लाने के लिए कहा गया है। जो पदाधिकारी सुधार नहीं करेंगे उनके खिलाफ पार्टी कड़ी कार्रवाई करेगी। यह बात सभी को बात भी दी गयी है। पार्टी अब आम आदमी को जोड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया है।

कार्यक्रम का संचालन नगर महासचिव वरुण मिश्रा ने किया। अखिलेश यादव, बुद्ध सिंह, देवेश अवस्थी, जावेद इकबाल खान, गोलू दीक्षित, अदनान खान, माना यादव, मो. अकरम, अमीन मंसूरी, मनोज शर्मा आदि उपस्थित थे।

Next Story
Share it