Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जौनपुर में ट्रेलर से कुचलकर छह की मौत, ग्रामीणों ने वाहन फूंका

जौनपुर में ट्रेलर से कुचलकर छह की मौत, ग्रामीणों ने वाहन फूंका
X

जौनपुर । तेज रफ्तार ट्रेलर ने आज जौनपुर में आठ लोगों को कुचल दिया। इससे छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हैं। दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रेलर को आग के हवाले कर दिया। इन लोगों ने सड़क पर जाम भी लगा दिया है।

जौनपुर में आज जलालपुर चौराहा पर तेज रफ्तार ट्रेलर से कुचल कर छह लोगों की मौके पर मौत हो गयी। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। ट्रेलर बैक करते समय चालक ने गति को काफी तेज कर दिया।

जिससे वह गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा। मृतकों में क्षेत्र के नेवादा गांव के निवासी अजय सिंह व उनकी चार वर्ष की सौम्या के साथ अनवर की शिनाख्त हो गई है। इस दुर्घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने ट्रेलर को

Next Story
Share it