Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बरेली.... विधायक फहीम अजहरी मियां के दफन में शामिल होने बरेली पहुंचे

बरेली.... विधायक फहीम अजहरी मियां के दफन में शामिल होने बरेली पहुंचे
X

बिलारी मुरादाबाद। 30 विधानसभा बिलारी क्षेत्र से सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान अजहरी मियां के दफन में शामिल होने के लिए बरेली शरीफ पहुंच गए हैं। वहां पहुंच कर उन्होंने दरगाह कमेटी से मुलाकात की और आला हजरत में अपनी हाजिरी देकर फातिहा पढ़ दुआएं खैर की।

बीती देर रात विधायक फहीम अपने चाचा प्रधान संगठन के संरक्षक हाजी मोहम्मद उस्मान एडवोकेट के साथ बरेली पहुंचे। ताजुश्शरिया अजहरी मियां हाजी मोहम्मद उस्मान एडवोकेट के पीरो मुर्शिद भी हैं। इसी के चलते विधायक फहीम भी उनसे काफी मोहब्बत रखते हैं। इमाम अहमद रजा फाजिले बरेलवी के परपोते ताजुश्शरिया अजहरी मियां के दफन में देश विदेश से लाखों लोग शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं। रविवार को दफन के दौरान बरेली में बहुत लोग बाहर से पहुंच रहे हैं। प्रशासन व्यवस्था को लेकर सक्रिय है.... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से।

Next Story
Share it