इलाहाबाद: 'कुकर' में बम मिलने की सूचना, खोला तो निकले लाखों रुपये!
इलाहाबाद के कैंट थाना क्षेत्र स्थित आबकारी कॉलोनी में रहने वाले विभाग के एक कर्मचारी को गैरेज में नोटों से भरा कुकर मिला. कुकर खोलने पर नोट मिले तो उसकी आंखें फटी रह गईं. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कुकर से 7.93 लाख रुपये बरामद किए. पुलिस ने इसकी सूचना इनकम टैक्स विभाग को दे दी है. मौके पर पहुंची इनकम टैक्स विभाग की टीम ने इन रुपयों को अपने कब्जे में ले लिया है. आबकारी कॉलोनी में लाखों रुपये के नोटों से भरा कुकर मिलने पर हड़कंप मचा गया है. बड़ी बात यह है कि इतनी बड़ी मात्रा में रुपये मिलने के बाद भी कोई यह बताने वाला नहीं है कि रुपये कहां से आए
बता दें कि दीपक रस्तोगी आबकारी विभाग में सहायक टेक्नीशियन के पद पर तैनात हैं. पुलिस के मुताबिक, दीपक ने बताया कि वाटर पंप लगवाना था. ऐसे में उसने बंद पड़े गैरेज का ताला खुलवाया. इस दौरान सफाईकर्मी को वहां एक कुकर मिला. कुकर खोलने पर दोनों लोग स्तब्ध रह गए. यह नोटों से भरा था. यहां अफसरों के सामने नोटों की गिनती शुरू हुई तो पता चला कि इसमें 7.93 लाख रुपये थे.
पुलिस के मुताबिक कर्मचारी दीपक का कहना है कि कुकर में रुपये किसने रखे, इस बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है. उधर इस बारे में आबकारी अफसर भी चुप्पी साधे रहे. एसपी सिटी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 7.93 लाख रुपये कुकर से बरामद हुए हैं. जांच की जा रही है. इस संबंध में आबकारी विभाग के अफसरों से पूछताछ की जाएगी.