सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर
BY Anonymous22 July 2018 3:03 AM GMT

X
Anonymous22 July 2018 3:03 AM GMT
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. सुरक्षाबलों ने यहां तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है. इनके पास से तीन हथियार भी बरामद किए गए हैं.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों में दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के खुदवानी इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया. सेना भी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है. अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ अभी जारी है और घटना पर विस्तृत जानकारी मिलना अभी बाकी है.
Next Story