धूमनगंज में महिला से सामूहिक दुष्कर्म

इलाहाबाद : धूमनगंज थाना क्षेत्र में एक महिला को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि एसएसपी के आदेश के बावजूद पुलिस ने अब तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की।
पीड़ित महिला बहरिया थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उसके पति मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता हैं। करीब चार दिन पहले महिला बेली अस्पताल में इलाज कराने आई थी। इसी दौरान दो युवकों से उसकी मुलाकात हुई। युवकों ने खुद को प्रापर्टी डीलर बताया और कहा कि उसे सस्ता प्लाट दिला देंगे, उनके पास बहुत जमीन है। युवकों ने महिला को अपना मोबाइल नंबर दिया और उसका भी नंबर ले लिया। पीड़िता का आरोप है कि प्लाट लेने के लिए युवक उसके फोन पर लगातार कॉल करते रहे। एक दिन उसने प्लाट देखने के लिए कहा तो उसे बेली अस्पताल के पास बुलाया गया। यहां युवक काले रंग की कार से पहुंचे, उसमें दो लोग पहले से सवार थे। युवक उसे कार में ही अपने साथ धूमनगंज स्थित पोंगहट पुल की तरफ ले गए। इसके बाद अल्का बिहार कॉलोनी से आगे एक अर्धनिर्मित मकान में ले जाने लगे। इस पर महिला ने बेली अस्पताल पर छोड़ने की बात कही तो उसे धमकी देते हुए कमरे में बंधक बना लिया गया। इसके बाद तीन युवकों ने दुष्कर्म किया। भोर में महिला को बेली अस्पताल के पास छोड़कर युवक चले गए। शुक्रवार को पीड़िता एसएसपी के पास पहुंचकर शिकायत दी, तो उन्होंने कार्रवाई के निर्देश दिए। यह भी आरोप है कि धूमनगंज थाने में पर उसे दिन भर बैठाए रहा गया लेकिन रिपोर्ट नहीं लिखी गई। आरोपित प्रभावशाली हैं इसलिए पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। फिलहाल सीओ सिविल लाइंस श्रीशचंद्र का कहना है तहरीर नहीं मिली है। सच्चाई का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।