Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

झप्पी और आंखों के इशारे से लोकसभा की मर्यादा को पहुंची ठेस : रामगोपाल

झप्पी और आंखों के इशारे से लोकसभा की मर्यादा को पहुंची ठेस : रामगोपाल
X

लखनऊ - विपक्ष जानता था कि सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास होना मुश्किल फिर भी जनता के सामने सच्चाई लाना आवश्यक था। अंकों का गणित उनके पक्ष में नहीं था। लोकसभा के माइक व कैमरे सत्ता पक्ष के नेताओं पर रहे। विपक्ष के माइक के वाल्यूम बंद रहे। इस सबके बावजूद सपा की नजर में सदन में झप्पी और आंखों के इशारे से लोकसभा की मर्यादा को ठेस पहुंची है। सत्तापक्ष कहने लगा है कि कांग्र्रेस अध्यक्ष संसद में प्रधानमंत्री से गले मिलने नहीं बल्कि उनके गले पड़ने गए थे।

महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने लोकसभा में पेश अविश्वास प्रस्ताव पर कहा कि विपक्ष जानता था कि सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास होना मुश्किल है। बावजूद देश की जनता के समक्ष सरकार की सच्चाई लाने का प्रयास किया गया लेकिन लोकसभा के माइक व कैमरे सत्ता पक्ष के नेताओं पर ही रहे। फतेहपुर में रामगोपाल ने आरोप लगाया कि जानबूझ कर विपक्षी दलों के नेताओं के माइक का वाल्यूम बंद कर दिया गया। उन्होंने कहा कि देश में बदलाव की बयार चलने लगी है। आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा उप्र में तो हारेगी ही, मोदी अपनी बनारस की सीट तक नहीं बचा पाएंगे। उप्र में गठबंधन का निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष कर चुके हैं, पार्टी उप्र के बाहर भी गठबंधन के आधार पर चुनाव लड़ेगी।

Next Story
Share it