दो बाइकों की भिड़ंत में बाइक सवार ग्रामीण की मौत, विधायक फहीम ने दी परिजनों को सांत्वना

बिलारी। तहसील क्षेत्र के गांव रुस्तम नगर सहसपुर में दो बाईकें के आपस में भिड़ गई। जिसमें बाइक सवार की हालत गंभीर देखते हुए घटनास्थल पर भीड़ जुटी हुई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड पुलिस घायल को एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी लाई। जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
शनिवार की शाम के समय कोतवाली क्षेत्र के गांव मंगूपुरा निवासी 22 वर्षीय खेम पाल सिंह उर्फ नन्हे पुत्र ऋषिकेश अपने किसी काम से बिलारी आया हुआ था जो काम निपटाने के बाद वापस लौट रहा था। तभी रुस्तम नगर सहसपुर पहुंचते ही सामने से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। दुर्घटना के बाद पहुंची यूपी डायल हंड्रेड पुलिस ने 108 एंबुलेंस की सहायता से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलारी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने खेम पाल को देखते ही मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद सीएचसी में परिजन भी आ पहुंचे। सभी का रो रो कर बुरा हाल हो गया। घटना की सूचना के बाद क्षेत्रीय सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान और प्रधान संगठन के संरक्षक हाजी मोहम्मद उस्मान एडवोकेट भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए। उन्होंने मृतक के परिजनों को सांत्वना देकर शांत कराया और मृतक के पिता को हिम्मत से काम लेने की सलाह दी। मृतक खेमपाल किसानी का कार्य करता था और एक साल पहले पड़ोस के गांव दिनौरा की गीता से विवाह हुआ था। मृतक के बड़े भाई प्रेम सिंह, छोटा भाई सोमबीर सिंह के अलावा मां भूरी देवी और पिता ऋषिकेश का रो रो कर बुरा हाल हो गया। गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भेजने के लिए तैयारी कर रही थी।.... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद