खुद को भीड़ में घिरता देख बदमाशों ने युवक को मारी गोली, मौत
नोएडा के थाना सेक्टर 20 इलाके में शुक्रवार देर रात हरौला गांव में भाग रहे बदमाशों का भीड़ ने पीछा किया. खुद को भीड़ में घिरता देख बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली चला दी, जिससे एक युवक की मौत हो गई. रहगीरों की मदद से घायल युवक को फौरन इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
एसपी सिटी अरुण कुमार ने बताया कि हरौला गांव में कुछ चोर चोरी कर रहे थे. इसी बीच लोगों को चोरी का पता चल गया. उन्होंने बताया कि भीड़ ने चोरों को घेर लिया. खुद को घिरा देख बदमाशों ने गोली चलानी शुरू कर दी जो बंटी नाम के युवक को लगी.
पुलिस ने बताया कि बंटी की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना में कुछ और लोग जख्मी हो गए. सीओ ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रही है. एसपी सिटी ने दावा किया कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.