Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > घरेलू गैस सिलेंडर में लिकेज के चलते लगी आग, तीन लोग गंभीर रूप से झुलसे
घरेलू गैस सिलेंडर में लिकेज के चलते लगी आग, तीन लोग गंभीर रूप से झुलसे
BY Anonymous21 July 2018 8:56 AM GMT

X
Anonymous21 July 2018 8:56 AM GMT
लखनऊ : इंदिरा नगर इलाके में शनिवार सुबह घरेलू गैस सिलेंडर में आग लगने से तीन लोग झुलस गए। तीनों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक गाजीपुर थाना क्षेत्र के सी-ब्लॉक में मकान नंबर 1091 में खाना बना रही जिया गैस सिलेंडर में लीकेज के चलते आग की चपेट में आ गई। चीख पुकार सुनकर बचाने पहुंचे पिता रमेश चंद्र त्रिपाठी व ससुर राम स्नेही भी आग की लपटों में घिर गए।
चीखों के शोर से मोहल्ले में हड़कंप मच गया। पड़ोसियों ने सीढ़ी की मदद से एक को तो निकाल लिया, लेकिन दो लोग वहीं फंसे रह गए। सूचना पाकर पहुंची दमकल व पुलिस टीम ने आग पर काबू पाया और अन्य दोनों लोगों को भी बाहर निकालकर ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। डॉक्टरों के मुताबिक दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।
Next Story