थाना समाधान दिवस मैं मौके पर हुआ निराकरण
BY Anonymous21 July 2018 7:28 AM GMT

X
Anonymous21 July 2018 7:28 AM GMT
मुरादाबाद बिलारीl कोतवाली में लगे थाना समाधान दिवस मैं उप जिलाधिकारी रामप्रकाश कोतवाली प्रभारी कमरुल हसन खां एवं इंस्पेक्टर क्राइम रामवीर सिंह ने फरियादियों की शिकायतें सुनी दिवस में सर्वाधिक शिकायतें राजस्व विभाग की रहीl जिनमें से कुछ शिकायतों का निस्तारण उप जिलाधिकारी रामप्रकाश ने मौके पर ही कर दिया बाकी बची शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम गठित कर दी है lसमाधान दिवस राजस्व विभाग के कानूनगो एवं सभी हल्का लेखपाल मौजूद रहेl.... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद
Next Story