शाहजहांपुर में एक घंटा किसानों को संबोधित करेंगे पीएम
शाहजहांपुर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शहीदों की धरती शाहजहांपुर में किसानों को करीब एक घंटा संबोधित करेंगे। रोजा रेलवे मैदान में 11.50 पर प्रधानमंत्री नौ जिलों के किसानों के साथ जनता को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ने 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर अपना अभियान शुरू कर दिया है। इससे पहले भी वह उत्तर प्रदेश में चार जगह रैली कर चुके हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी आज शाहजहांपुर में करीब सवा लाख किसानों को संबोधित करेंगे। किसान महाकुंभ में वह प्रदेश भर के किसानों को उन्नति का मंत्र देंगे। फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार किसानों के बीच में होंगे। माना जा रहा है कि नौ जिलों के किसान आज शाहजहांपुर के रोजा में पीएम मोदी को सुनने पहुंचेंगे। रैली में ग्राम पंचायत, ब्लॉक स्तर से लेकर तहसील स्तर तक के किसान पहुंचेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाहजहांपुर के बाद 29 जुलाई को लखनऊ में प्रदेश को बड़े तोहफों की सौगात देंगे। इससे पहले संतकबीर नगर, आजमगढ़, नोएडा मीरजापुर में रैली कर चुके हैं। पीएम मोदी देश तथा प्रदेश में एक बार फिर 2014 जैसी लहर को पैदा करने में जुटे हैं।