लालऊ पुल की दूसरी साइड की एक और लेन धंसी

आगरा : चौबीस घंटे के भीतर न्यू दक्षिणी बाइपास में लालऊ पुल के पास एक और लेन धंस गई। इससे वाहनों का आवागमन बंद हो गया। बारिश के चलते 60 फीसद रोड के किनारे कट चुके हैं। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) द्वारा रोड धंसने को नजरअंदाज किया जा रहा है।
रुनकता, नेशनल हाईवे टू से ग्वालियर रोड को जोड़ने के लिए न्यू दक्षिणी बाइपास बनाया गया है। दो साल पूर्व बना रोड जल्द खराब हो गया। इससे इसकी जल्द मरम्मत करानी पड़ी। गुरुवार सुबह लालऊ पुल के पास जगनेर रोड की साइड की सर्विस रोड धंस गई थी। इससे छह गांवों की निकासी का रास्ता बंद हो गया है। ग्रामीणों को लंबा चक्कर लगाकर आना पड़ रहा है। शुक्रवार सुबह लालऊ पुल की दूसरी साइड की लेन धंस गई। इससे 15 फीट तक की रोड खराब हो गई। यह पांच फीट चौड़ी है। सात फीट का गहरा गड्ढा हो गया है। इससे दूसरी लेन पर वाहनों का आवागमन प्रभावित रहा। वाहन चालक रांग साइड से होकर गुजरे। इसकी शिकायत एनएचएआइ अफसरों से की गई, लेकिन शाम तक कोई नहीं पहुंचा। न ही रोड धसने के स्थल की मरम्मत कराई गई।
आगरा : चौबीस घंटे के भीतर न्यू दक्षिणी बाइपास में लालऊ पुल के पास एक और लेन धंस गई। इससे वाहनों का आवागमन बंद हो गया। बारिश के चलते 60 फीसद रोड के किनारे कट चुके हैं। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) द्वारा रोड धंसने को नजरअंदाज किया जा रहा है।
रुनकता, नेशनल हाईवे टू से ग्वालियर रोड को जोड़ने के लिए न्यू दक्षिणी बाइपास बनाया गया है। दो साल पूर्व बना रोड जल्द खराब हो गया। इससे इसकी जल्द मरम्मत करानी पड़ी। गुरुवार सुबह लालऊ पुल के पास जगनेर रोड की साइड की सर्विस रोड धंस गई थी। इससे छह गांवों की निकासी का रास्ता बंद हो गया है। ग्रामीणों को लंबा चक्कर लगाकर आना पड़ रहा है। शुक्रवार सुबह लालऊ पुल की दूसरी साइड की लेन धंस गई। इससे 15 फीट तक की रोड खराब हो गई। यह पांच फीट चौड़ी है। सात फीट का गहरा गड्ढा हो गया है। इससे दूसरी लेन पर वाहनों का आवागमन प्रभावित रहा। वाहन चालक रांग साइड से होकर गुजरे। इसकी शिकायत एनएचएआइ अफसरों से की गई, लेकिन शाम तक कोई नहीं पहुंचा। न ही रोड धसने के स्थल की मरम्मत कराई गई।