हाईवे पर ट्रक की टक्कर में डीसीएम से 25 लाख का गांजा फैला

ब्रह्मदेव मंदिर के पास रामादेवी की ओर एक डीसीएम जा रहा था। तभी पीछे से आ रहे ट्रक चालक ने ओवरटेक किया तो ट्रक अनियंत्रित होकर डीसीएम में टक्कर मारते हुए निकल गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि डीसीएम पलट गया और उसमें लदे गांजे के पैकेट सड़क पर फैल गये। गांजा देख राहगीरों की भीड़ जुटने लगी। इसी बीच मौका पाकर डीसीएम चालक और क्लीनर भाग निकले। गांजे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पैकेट खोलकर देखा तो उसमें गांजा मिला। पुलिस ने गांजे की पुष्टि के लिए आबकारी इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह को बुलाया। जांच के दौरान डीसीएम में गांजा होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने डीसीएम में लदे 92 गांजे के पैकेट को कब्जे में ले लिया। एसओ महाराजपुर उमेश कुमार सिंह ने बताया कि डीसीएम गांजा लादकर फतेहपुर से आ रहा था। पैकेटों की तौल कराने पर साढ़े पांच कुंतल गांजा निकला हैं। पुलिस के अनुसार, गांजे की कीमत लगभग 25 से 30 लाख बताई जा रही है। पुलिस अब डीसीएम नंबर के आधार पर इसके मालिक का पता लगाने में जुटी हुई है।