Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > मोदी सरकार के खिलाफ दो तिहाई से ज्यादा मतों से लोकसभा में गिरा अविश्वास प्रस्ताव
मोदी सरकार के खिलाफ दो तिहाई से ज्यादा मतों से लोकसभा में गिरा अविश्वास प्रस्ताव
BY Anonymous21 July 2018 1:36 AM GMT

X
Anonymous21 July 2018 1:36 AM GMT
विपक्ष द्वारा सरकार के खिलाफ सदन में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर हुए मतदान का नतीजा आ गया है्। नतीजा विपक्ष के लिए निराशा लेकर आया है। सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में सदन के 325 सदस्यों ने मतदान किया। वहीं सदन के 126 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। कुल 451 मतदान पड़े। अविश्वास प्रस्ताव पर छिड़ी बहस और अंत में हुए मतदान से शिवसेना और बीजू जनता दल पहले ही खुद को अलग कर चुके थे। अविश्वास प्रस्ताव पर नतीजे आने के बाद विपक्ष को करारा झटका लगा है। वहीं सत्तासीन भाजपा सरकार को और मजबूती मिली है।
Next Story