मुरादाबाद- पुलिस और बदमाशों में जबरदस्त मुठभेड़ एक बदमाश घायल

मुरादाबाद- आज प्रभारी निरीक्षक क्रिमिनल इंटेलिजेंस बैंक मुरादाबाद एवं प्रभारी निरीक्षक थाना मैनाठेर को सूचना मिली कि दो लुटेरे मैनाठेर क्षेत्र में लूट की वारदात करने आ रहे हैं इस सूचना पर हम लोग थाने के सामने योजना बना रहे थे तभी दो व्यक्ति लाल रंग की मोटरसाइकिल पर बड़ी तेजी से निकले पुलिस टीम के लोगों को पीछा किया तो मुरादाबाद रोड पर डूंगरपुर से आगे HP पेट्रोल पंप के सामने ताहरपुर के जंगल को जाने वाली पगडंडी की तरफ मोटरसाइकिल लेकर भागने लगे रोड से थोड़ा दूर आगे चलकर पुलिस टीम ने उसे ललकारा तो जान से मारने की नियत से पुलिस टीम तथा प्रभारी निरीक्षक मैनाठेर के ऊपर लगातार फायर करे गए.
पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ में फायरिंग की जिसमें एक बदमाश इदरीश पुत्र मोहम्मद यूनुस निवासी असमोली जिला संभल घायल हुआ तथा दानिश पुत्र बाबू ग्राम महमूदपुर माफी थाना मैनाठेर जंगलों में भाग गया जिसके लिए कमिंग सून मौके पर एक मोटरसाइकिल एक तमंचा 315 बोर 7 जिंदा कारतूस 5 खोखा कारतूस तथा अन्य सामान बरामद हुआ घायल अभियुक्त इदरीश को डिस्ट्रिक्ट हस्पताल और मुठभेड़ के दौरान मुझ प्रभारी निरीक्षक करन पाल सिंह के बुलेट प्रूफ जैकेट में बदमाश की गोली लगी तथा कांस्टेबल इस्तियाक अली को दाहिने बाजू में गोली लगी है कांस्टेबल को उपचार हेतु कॉसमॉस अस्पताल मुरादाबाद तथा अभियुक्त को जिला अस्पताल में इलाज हेतु भेजा गया है मौके पर विभिन्न थानों का. फोर्स मौजूद है अभियुक्त दानिश की तलाश की जा रही है उपरोक्त अभियुक्त इदरीश थाना छजलैट में लूट की वारदातों के 5 मुकदमों में वांछित पिछले 2016 से चल रहा तथा मुकदमा संख्या 498 बटे 2017 थाना गढ़मुक्तेश्वर जिला हापुड़ में उपरोक्त मुकदमा धारा 302 394 201 आईपीसी पंजीकृत हुआ था जिला हापुड़ से 25000 का नाम तथा जिला मुरादाबाद से 25000 का पुरस्कार उपरोक्त अभियुक्त दृश्य मौके पर आसपास के थानों का फोर्स मौजूद है
रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद