समाजवादी पार्टी ने फार्म पद्धति का नया सिस्टम लागू किया, इम्तेहान के लिए पंडित, योगेश, राजा ने भरा फार्म
इम्तेहान चाहे यूपी बोर्ड का हो या विश्वविद्यालय का या फिर और किसी एग्जाम का उसमें बैठने के लिए फार्म तो भरना ही पड़ता है। बिना फार्म भरे आप उस परीक्षा के लिए अर्ह नही हो सकते हैं। कुछ इस बार लोकसभा चुनाव के लिए भी हो रहा है। पहले राजनीतिक दलों में आवेदन की प्रक्रिया थी लेकिन इस बार समाजवादी पार्टी ने फार्म पद्धति का नया सिस्टम लागू किया है। संभावित लोकसभा चुनाव की परीक्षा में शामिल होने के लिए इच्छुक नेताओं से फार्म भराया जा रहा है। इसकी पुष्टि जिला अध्यक्ष महफूज़ खां भी करते हैं। तर्क है कि इससे टिकट मांगने वालों की संख्या में कमी आयेगी।
हालांकि अभी लोकसभा चुनाव दूर है लेकिन हलचल शुरू हो गई है। लगभग सभी दल आजकल लोकसभा चुनाव को देखते हुए ही अपने कार्यक्रम कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक इस बार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने टिकट मांगने वालों के लिए फार्म पद्धति इजाद की है। बताया जाता है अब तक गोण्डा और कैसरगंज संसदीय क्षेत्र से टिकट मांगने वाले कई दिग्गजों के साथ अन्य ने भी फार्म भरे है।
पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह पंडित सिंह ने गोण्डा और कैसरगंज दोनों संसदीय सीट के लिए फार्म भर जमा कर दिया है। उन्होंने दोनों सीटों पर दावा ठोंका है, वे पिछला लोकसभा चुनाव कैसरगंज से लड़ भी चुके हैं। हालांकि मोदी लहर में पराजित हुए लेकिन मतों को हासिल करने के मामले में चौंकाया भी। कटरा के पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे ने भी दोनों सीटों से फार्म भरा है। कैसरगंज और गोण्डा संसदीय सीट के लिए उन्होंने अलग अलग फार्म भरे है। वहीं गोण्डा संसदीय सीट से पूर्व केन्द्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के पुत्र राकेश वर्मा, पूर्व विधायक नंदिता शुक्ला और राम प्रताप सिंह ने भी टिकट के लिए फार्म भरा हुआ है। इतना ही नहीं सपा सरकार में राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त राजा चतुर्वेदी ने भी गोण्डा के लिए फार्म भरा है। सपा सूत्रों के मुताबिक करनैलगंज के पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने केवल कैसरगंज संसदीय क्षेत्र के लिए फार्म भरा है। वैसे तो पार्टी में अन्य दावेदार भी फार्म भरने के लिए लाईन में लगे हुए हैं लेकिन अभी तक अधिकृत रूप से इन्हीं नेताओं के फार्म जमा होने की पुष्टि की गई है। इसमें चौंकाने वाली बात पूर्व मंत्री योगेश सिंह और पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे द्वारा फार्म भरा जाना है वो भी कैसरगंज सीट से जहां पिछली बार पंडित सिंह चुनाव लड़ चुके हैं।
अबकी टिकट के लिए दस हजार का फार्म :
समाजवादी पार्टी ने टिकट मांगने वालों की तादाद कम करने के लिए पहली बार फार्म की फीस निर्धारित की है। जिला अध्यक्ष ने बताया कि प्रत्येक फार्म के लिए आवेदक को दस हज़ार रुपए जमा कर फार्म लेने का नियम बनाया गया है। जिसकी रसीद भी आवेदक को दी जाती है। संबंधित फार्म में आवेदक का नाम, मोबाइल नंबर तो है ही साथ ही पारिवारिक, राजनीतिक, आपराधिक, और पार्टी के लिए किये कार्यों का ब्यौरा भी मांगा गया है। इसके अलावा राजनीतिक कैरियर में कै बार कब कब और क्यों दल बदले इसकी सूचना भी ली जा रही है। इन फार्मों को अभी फिलहाल प्रदेश कार्यालय में जमा किया जा रहा है। आवेदक फार्म जिलाध्यक्ष को सौपेगा फिर वह प्रदेश कार्यालय भेजे जा रहे हैं।
गठबंधन पर भी है निगाहें :
भाजपा के खिलाफ सपा बसपा के गठबंधन को लेकर भी सबकी निगाहें लगी है। दोनों दलों का प्रयास है कि अगर गठबंधन फाईनल होता है तो देवीपाटन मण्डल की अधिक उसी की झोली में ही गिरे। बताया जाता है सपा मंडल में सीटों को लेकर कोई समझौता करने के मूड में नहीं है। वहीं बसपा भी चाहती है कि अधिक से अधिक सीटें उसे मिले। अब यह दोनों फैसला तो दोनों दलों के नेतृत्व पर निर्भर है। फिलहाल सपा में कई और भी तैयारी में जुटे हुए हैं।