Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अयोध्या के पीड़ित किसान पूर्व मंत्री पवन पांडेय के नेतृत्व में डीएम से मिले

अयोध्या के पीड़ित किसान पूर्व मंत्री पवन पांडेय के नेतृत्व में डीएम से मिले
X

वासुदेव यादव,

अयोध्या। किसानों की जमीनों का बिना मुआबजे के पर्यटन विभाग के अधिकारियों द्वारा जमीनों का अधिग्रहण किया जा रहा था, आज पीड़ित किसानों के साथ जिलाधिकारी फैज़ाबाद से मिला तथा कहा कि जब तक किसानों को उनकी जमीन का मुआवजा न मिल जाय तब तक उनकी जमीनों का अधिग्रहण न किया जाय ।

उक्त अवसर पर बलराम, लक्ष्मण यादव बमबम ज्ञान चंद्र द्विवेदी जी, सरजू प्रसाद जी, रामचंदर, लेधे, हजारी, पूर्णमासी, बांके, जोखू, राम हरख, लक्ष्मण, महर्षि रामायण, उस्मान, मो० जाकिर, मो० जलील, मो० इदरीस, मो० रईस, सईदा बेगम, झिनका देवी, रामसागर, राम औतार, दुर्गेश, उमेश, सुमित्रा देवी, नीरज, प्रिया, पारसनाथ, अमरनाथ, हरिप्रसाद, मंशाराम, पारसनाथ, सुरेश मणि सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।

Next Story
Share it