Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

तेजस्वी ने की राहुल के भाषण की तारीफ, कहा-क्या आंख मारी है दोस्त

तेजस्वी ने की राहुल के भाषण की तारीफ, कहा-क्या आंख मारी है दोस्त
X

मोदी सरकार के खिलाफ लोकसभा में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के दौरान हो रही बहस पर चर्चा करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के भाषण की हर तरफ चर्चा हो रही है। राहुल गांधी के भाषण को विपक्ष के नेताओं से सराहना मिल रही हैं साथ ही राहुल के भाषण के बाद पीएम मोदी के गले लगने की भी लोग तारीफ कर रहे हैं। इसके अलावा पीएम मोदी के गले लगकर लौटने के बाद राहुल गांधी के आंख मारने वाले वीडियो पर भी नेताओं और सोशल मीडिया यूजर्स के कई कमेंट्स आ रहे हैं।

इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी के लोकसभा में भाषण खत्म होने के तत्काल बाद उनके भाषण की तारीफ की और ट्वीट करते हुए उन्हें बधाई दी। साथ ही राहुल गांधी की आंख मारने वाली तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'क्या आंख मारी है दोस्त'।

तेजस्वी यादव ने टि्वटर पर शेयर किए गए अपने पोस्ट में कहा, 'भाजपा के झूठ की कलई खोलने और शानदार भाषण के लिए बधाई।'तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी के सदन में बैठकर किसी सहयोगी को आंख मारने की तस्वीर पर कहा, 'ओह, क्या आंख मारी दोस्त! जहां उन्हें चोट लगती है, उन पर वहीं प्रहार करो।' राहुल गांधी के भाषण और उनकी आंख मारने की मुद्रा की तस्वीर पर मीडिया के विभिन्न माध्यमों, खासकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।

Next Story
Share it