पुलिस द्वारा वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश
BY Anonymous20 July 2018 10:46 AM GMT

X
Anonymous20 July 2018 10:46 AM GMT
मुरादाबाद कांट थाना पुलिस द्वारा वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है इनके कब्जे से चोरी की दो बाइक भी बरामद की गई है वाहन चोरों के नाम मोहम्मद जीशान पुत्र मोहम्मद राशिद निवासी नयागांव थाना कांठ मोहम्मद आकिब पुत्र मोहम्मद उमर पृथ्वी गंज कस्बा kanth बताए गए हैं इन्हें पकड़ने वाली टीम में SI संजीव कुमार और SI लोकेश तोमर रहे
. रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद
Next Story