Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बीजेपी विधायक जय चौबे ने किया किसान मेला का उद्घाटन

बीजेपी विधायक जय चौबे ने किया किसान मेला का उद्घाटन
X

संतकबीरनगर: कृषि विभाग ने खलीलाबाद ब्लॉक के तेनुहारी सोयम मे शुक्रवार को किसान मेले का आयोजन किया, जिसका उद्घाटन सदर विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी उर्फ जय चौबे ने किया। मेले में कृषि से संबंधित विभिन्न विभागों, निजी कंपनियों ने किसानों को जानकारी देने के लिए दो दर्जन स्टाल लगाए। इसमें बागवानी, मत्स्य पालन, भेड़ पालन, मधुमक्खी पालन आकषर्ण का केंद्र रहे। उद्घाटन के उपरान्त विधायक जय चौबे ने मेले में विभाग द्वारा लगाई मत्स्य पालन ड्रिप एरीगेशन, फव्वारा विधि से सिचाई के उपकरणो, प्रगतिशील किसानो के फल, सब्जी व औषधीय खेती के सम्बन्ध में लगाई गई स्टालो का अवलोकन किया संगोष्ठी में विधायक जय चौबे ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार किसानो के आय दोगुनी करने के लिए कृत संकल्प है उस दिशा में सरकार द्वारा तेजी से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब किसान भी आधुनिक खेती के साथ-साथ कृषि से जुड़े अन्य धधे डेरी, पोल्ट्री, मछली फार्म, मधुमक्खी पालन और बागवानी आदि कार्य शुरू करे। कृषि को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना सहित कई योजनाएं शुरू की है, जिनका किसानों को लाभ लेना चाहिए। कृषि विभाग को ऐसे ही मेले विभिन्न स्थानों पर लगाने चाहिए, ताकि किसान वहा जानकारी हासिल कर सके

Next Story
Share it