Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को ड्रेस वितरण किया गया

प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को ड्रेस वितरण किया गया
X

मुरादाबाद बिलारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय मोहम्मद इब्राहिमपुर के संयुक्त प्रांगण में आयोजित एक सादे समारोह में दोनों विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को ड्रेस वितरण किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत एवं जिला योजना समिति मुरादाबाद के सदस्य मोहम्मद उस्मान एडवोकेट ने कहा कि अक्सर मुफ्त की चीजों की लोग कद्र नहीं करते,ऐसे में विद्यालयों में भी ड्रेस, बैग, जूते, मोजे, स्वेटर, किताबें, खाना और पढ़ाई मुफ्त मिलने से लोग उसकी कद्र नहीं करते।इस परिपेक्ष्य में उन्होंने उपस्थित छात्र छात्राओं से इन तमाम चीजों की अपनी मेहनत के बल अच्छी पढ़ाई करके मुफ्तखोरी की धारणा को बदलने का आह्वान किया।

इस मौके पर चेतन कुमार, राजेश खन्ना, मनोज कुमार, रचना, शाहीन परवीन, फरहीन जावेद जितेंद्र सिंह और ऋषि कुमार ने भी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिभावक समिति के अध्यक्ष मोहम्मद अरशद पाशा ने तथा संचालन मुहम्मद दिलफान ने किया।.... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it