खुद को पुलिसकर्मी बताकर वृद्धा से लूट

लखनऊ - लालकुंआ में गुरुवार (19 जुलाई) सुबह एक टप्पेबाजों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और वृद्धा को लूट का भय दिखाकर उनके जेवर उड़ा ले गया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर अज्ञात टप्पेबाज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
दरअसल, लालकुआ के हाता रसूख खा निवासी ललिता गुरुवार सुबह चौराहे से दूध लेकर लौट रही थीं। महिला के मुताबिक, इस बीच ठाकुर ट्रासपोर्ट वाली गली में दो युवकों ने उन्हें रोका और कहा कि वह पुलिस विभाग से हैं। माता जी कुछ देर पहले ही यहा लूट हुई है और आप इतने जेवर पहनकर चल रही हैं। ललिता ने बताया कि दोनों ने झाले, सोने की चेन और चार अंगूठी उतरवा ली इसके बाद उन्हें एक कागज की पुड़िया में रखकर दे दिया। वृद्धा ने बताया कि इसके बाद टप्पेबाज चले गए। आशका होने पर उन्होंने पुड़िया खोलकर देखा तो उसमें कंकड़ थे। घटना की जानकारी पर पुलिस ने अज्ञात टप्पेबाजों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।