Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

भूकंप के मजे लेने के लिए तैयार हो जाइए : गिरिराज सिंह

भूकंप के मजे लेने के लिए तैयार हो जाइए : गिरिराज सिंह
X

नई दिल्ली. मोदी सरकार के खिलाफ आज अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा होगी। इससे पहले बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा - भूकंप के मज़े लेने के लिए तैयार हो जाइए। बता दें कि इससे पहले बीजेपी सांसद ने गुरुवार को भी ट्वीट कर राहुल गांधी पर निशाना साधा था।

गुरुवार को ये किया था ट्वीट

बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने गुरुवार को ट्वीट कर लिखा था- 'कल राहुल गांधी संसद में बोलेंगे...भूकंप आएगा..भूकम्प से उनका ख़ुद का कैम्प धराशायी होगा ।कमल पहले से बड़ा खिलेगा । कल के बाद बिपक्ष के ताश के महल का एक एक पत्ता बिखर जाएगा । कांग्रेस अपने अस्तित्व को बचाने के लिए फिर से देश को गुमराह करेगी..हिन्दू और हिन्दुस्तान को बदनाम करेगी।'

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर मैं 15 मिनट संसद में भाषण दूं तो प्रधानमंत्री मेरे सामने खड़े नहीं हो पाएंगे।

Next Story
Share it