राठी के आने से वीआईपी हुई फतेहगढ़ जेल, पुलिस रहती है हमेशा हाईअलर्ट पर

फर्रुखाबादः केंद्रीय कारागार फतेहगढ़ में दुर्दांत अपराधियों के जमावड़े का असर जेल के बाहर साफ दिख रहा है। जेल गेट के आसपास संदिग्ध लोगों और लग्जरी कारों का आवागमन अचानक तेज हुआ है। हालाँकि जेल प्रशासन ने सुनील राठी की मिलाई पर पूरी तरह से रोक लगा रखी है। पुलिस ने जेल के आसपास के मकानों में रहने वाले किरायेदारों का भी सत्यापन कराना शुरू किया है। इस इलाके में अचानक जिन नए नंबरों से बातचीत बढ़ी है उन्हें सर्विलांस पर लगाया जा रहा है। एसपी फतेहगढ़ लगातार एडीजी जेल से संपर्क में हैं।
भाजपा विधायक कृष्णानंद राय के हत्यारोपित मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में हत्या करने वाले पश्चिमी उप्र के कुख्यात माफिया सुनील राठी को यहां सेंट्रल जेल फतेहगढ़ लाया गया।
उसके बाद से ही जेल और जेल के बाहर माहौल गर्म है। इसी जेल में पूर्वांचल के माफिया सुभाष ठाकुर के अलावा सुनील राठी के जानी दुश्मन अजीत कुमार उर्फ हप्पू और बदन सिंह उर्फ बद्दू जैसे कुख्यात अपराधी भी पहले से बंद हैं।
छोटा राजन गैंग के भी कई गुर्गे यहीं पर हैं। हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से बड़े अपराधियों को हाई सिक्योरिटी जेल में रखा है, फिर भी जेल प्रशासन हर समय हाईअलर्ट पर है। सेंट्रल जेल चौकी वर्तमान में जनपद का सर्वाधिक संवेदनशीन क्षेत्र है। इस चौकी पर मात्र एक दारोगा व एक सिपाही की तैनाती है।
एसपी के आदेश पर फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी झांझन लाल सोनकर ने सेंट्रल जेल चौकी में आसपास के लोगों की बैठक करके अजनबी लोगों को पुलिस सत्यापन के बाद ही मकान किराये पर देने की सलाह दी थी। एसपी अतुल शर्मा ने बताया, शीघ्र ही सेंट्रल जेल चौकी पर सिपाहियों की तैनाती बढ़ाई जाएगी। क्षेत्र में मोबाइल सर्विलांस टीम सक्रिय है। इसके अलावा और भी सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं।