महिला को अगवा कर तीन युवकों ने किया गैंगरेप

शामली. खेत जा रही महिला को अगवा कर गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोप है कि बाइक सवार तीन लोगों ने महिला के साथ गैंगरेप किया और विरोध करने पर उसकी पीटाई की। इसके बाद आरोपी महिला को मरणासन्न हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गई। पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है और बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
पुलिस के मुताबिक, यह घटना शामली के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के कस्बा बनत की है।जहां कस्बा निवासी एक महिला जब शाम के समय खेत पर पशुओं के लिए चारा लेने जा रही थी।
आरोप है कि बाइक सवार तीन बदमाश महिला को बनत-गोरहपुर लिंक मार्ग से अगवा कर खेत में ले गए।जहां बदमाशों ने महिला के साथ जबरन गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। जब पीड़ित महिला ने बदमाशों का विरोध किया तो बदमाशों ने महिला की जबरदस्त तरीके से पिटाई कर उसे गंभीर हालत में खेत में छोड़कर फरार हो गए।
घटना की सूचना पर आदर्श मंडी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बेहोशी की हालत में मिली। महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने महिला की हालत को चिंताजनक देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
वहीं जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि महिला के साथ दुष्कर्म और मारपीट का मामला सामने आया है पीड़ित परिवार की तहरीर पर मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।