Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मध्य प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में होगा गठबंधन : अखिलेश

मध्य प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में होगा गठबंधन : अखिलेश
X

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि मध्य प्रदेश में उनकी पार्टी कांग्रेस के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि मैं इसी पर बात करने के लिए यहां आया हूं। बृहस्पतिवार को दो दिन की यात्रा पर भोपाल पहुंचे अखिलेश कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव और यूपी के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी से मुलाकात करेंगे। इस दौरान सपा पदाधिकारियों के साथ भी उनकी बैठक होगी।

उल्लेखनीय है कि सपा मध्य प्रदेश में विधानसभा का चुनाव पहले भी लड़ती रही है। हालांकि बुंदेलखंड के कुछ हिस्से को छोड़कर उसका सूबे में कोई विशेष प्रभाव नहीं है। बुंदेलखंड में भी उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे टीकमगढ़ और हाल ही में बने निवाड़ी जिले में पार्टी का वोट बैंक है। सपा ने सबसे अच्छा प्रदर्शन 2003 के चुनाव में किया था, जब उसके सात विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचे थे।

इस चुनाव में लगभग नौ फीसदी वोट लेकर उसने राजनीतिक प्रेक्षकों को भी चौंकाया था। लेकिन इसके बाद प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा और वोटों में हिस्सेदारी भी गिरती गई। 2008 में सपा का वोट घटकर 2 प्रतिशत हो गया और उसका एक विधायक ही रह गया।

पिछले चुनाव यानी 2013 में तो उसे एक एमएलए भी नहीं मिला और वोट का प्रतिशत भी एक से कम हो गया। यही वजह है कि बृहस्पतिवार को मीडिया से मुखातिब अखिलेश ने कहा कि सपा को मध्य प्रदेश में काफी काम करना है।

हम वहीं अपने उम्मीदवार उतारेंगे, जहां जीत की संभावना होगी। कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावना तलाशने ही आए हैं। यह तय है कि हम मिलकर चुनाव लडे़ंगे । गठबंधन का स्वरूप कैसा होगा, कांग्रेस नेताओं के साथ बातचीत के बाद ही सामने आएगा।

Next Story
Share it