समाजवादी थैला वितरण एवं जागरूक शिविर का आयोजन

फैजाबाद, 18 जुलाई। समाजवादी छात्र सभा ने चौक घण्टाघर पर समाजवादी थैला वितरण एवं जागरूक शिविर का आयोजन किया। शिविर की अध्यक्षता करते हुए छात्र सभा के जिलाध्यक्ष विनय मौर्य मोनू ने कहा कि पालीथीन का प्रयोग जल, थल, वायु और मानव स्वास्थ्य के लिये हानिकारण है। उन्होंने राह चलते राहगीरों से आवाहन किया कि कपड़े के थैले का ही प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के लिये पालीथीन बेहद नुकसानदेह है। शिविर में मुख्य रूप से मौजूद सपा जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़ ने कहा कि कपड़े का थैला पालीथीन से ज्यादा मजबूत होता है और ये नुकसानदेह नहीं होता है। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे लोगों में जागरूकता आयेगी। शिविर में मौजूद छात्र सभा के प्रदेश सचिव रजा रिजवी ने कहा कि ग्राहक व दुकानदारों को जागरूक करने की आवश्यकता है। क्योंकि पालीथीन आदत का हिस्सा हो चुकी है। इसके लिये शासन व प्रशासन को बड़े पैमाने पर बाजारों व मोहल्लों में जागरूकता अभियान चलाना पड़ेगा। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि छात्र सभा ने चौक में शिविर लगाकर राह चलते लोगों को कपड़े के थैले वितरित किये जिसमें सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का चित्र अंकित था। लोगों ने बड़े उत्साह के साथ शिविर में आकर कपड़े के थैले लिये और संकल्प लिया कि कपड़े के थैलों का ही हमेशा प्रयोग करेंगे। छात्र सभा की ओर से पांच सौ से अधिक कपड़े के थैले वितरित किये गये। इस मौके पर रक्षाराम यादव, शिवांशु तिवारी, शमशेर यादव, रजत गुप्ता, विजय नारायण यादव, शाहबाज खान लकी, हरीश सावलानी, चन्द्रभान यादव, प्रदीप यादव, मो0 तालिब खान आदि बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के लोग मौजूद थे।