एम्स में भर्ती गोपालदास नीरज की हालत बिगड़ी, ब्लड प्रेशर नियंत्रित नहीं
आगरा । आगरा से दिल्ली के एम्स रेफर किए गए पदमभूषण महाकवि गोपालदास नीरज की हालात बिगड़ गई है। चार डॉक्टरों की टीम उन पर नजर रखे हुए है। उनका ब्लड प्रेशर नियंत्रित नहीं हो रहा है। कहाता नीरज के गीत लोगों के लिए ऑक्सीजन की तरह हैं। यही ऑक्सीजन उनके काम आने पर कल वह होश में आकर मुस्कुराने लगे थे। उल्लेखनीय है कि फेफड़ों के संक्रमण को देखते आगे की जांच के लिए उन्हें एम्स दिल्ली के पल्मोनरी डिपार्टमेंट में बुधवार रात भर्ती कराया गया था।
आज गुरुवार को भी उनकी हालत ठीक नहीं है। इसके अलावा उन्हें सांस संबंधी दिक्कत है। उनके फेफड़ों में पस होने और ऑक्सीजन की कमी से दिमाग के डैमेज होने का खतरा होने की आशंका से डॉक्टर भी चिंतित दिखे। एम्स के डॉक्टरों से ऑनलाइन परामर्श लेने के बाद फेफड़े से पस निकाल दिया था। इसके बाद भी उनके स्वास्थ्य में सुधारने और बिगड़ने का क्रम जारी है। निकटस्थ सूत्रों के अनुसार वे बुधवार सुबह अपने बेड पर बैठ गए। कुछ कहने के बजाय कागज पर लिखकर बताया था-मैं ठीक हूं, अब घर चलो। आज फिर हालत बिगड़ी है।