नोएडा में प्री यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ

नोएडाः यहां के सेक्टर-50 स्थित रामाज्ञा स्कूल में 10वें प्री यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ किया गया। यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन व शूट एक्स शूटिंग अकादमी द्वारा गुरुवार को रामाज्ञा स्कूल परिसर में चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ।
चार दिनों तक चलने वाली चैंपियनशिप का आयोजन पहली बार नोएडा में किया जा रहा है। इसमें उत्तर प्रदेश के कई जिलों से आये 800 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
प्रतियोगिता के बारे में बताते हुए यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन के सेक्रेटरी जनरल रामेंद्र शर्मा ने कहा कि प्रतिभागी इस आयोजन को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
और इस प्रतियोगिता को जीतने वाले प्रतिभागी प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर शूटिंग में बेहतर प्रदर्शन कर नया मुकाम हासिल करेंगे।
रामाज्ञा स्कूल की प्रिंसिपल अपर्णा मैगी ने भी प्रतियोगिता कराए जाने का अवसर मिलने पर खुशी जताई। साथ ही प्रतिभागियों ने भी बताया कि बेहतर माहौल में उन्हें प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिला है जिसमे वह जी जान से जुटे हैं।