एसडीएम ने सतर्कता समिति की बैठक लेकर किया जागरूक

बिलारी। नगर के एसडीएम कार्यालय पर एसडीएम ने सतर्कता समिति की बैठक लेकर सभी सदस्यों को जागरूक किया। यह सतर्कता समिति राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत ब्लाक स्तर पर बनाई गई है। इसमें अनेक लोगों को समिति का सदस्य बनाया गया है।
गुरुवार को आयोजित बैठक एसडीएम रामप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान उन्होंने बोलते हुए कहा कि प्रदेश सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम को लेकर काफी चिंतित हैं। राशन की कालाबाजारी रोकने के लिए शासन द्वारा एनएफएसए के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय पर सतर्कता समिति का गठन किया गया है। जिसमें ब्लॉक प्रमुख, एबीएसए, सीडीपीओ, आपूर्ति निरीक्षक एवं क्षेत्र के अंत्योदय कार्ड धारक को सदस्य बनाया गया है। समिति की बैठक में एसडीएम रामप्रकाश सिंह ने सभी से आह्वान किया कि वह अपने क्षेत्र में राशन वितरण प्रणाली पर निगरानी रखें और राशन कार्ड के सत्यापन में धांधली होने से रोकें। इसीलिए सतर्कता समिति का गठन किया गया है। इस दौरान मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य ओंकार सिंह, मंगल सिंह सैनी, कुंदरकी ब्लॉक प्रमुख पति रामकिशोर, जोगिंदर पाल सिंह, अमरीक चौधरी, बंटी ठाकुर, पूर्ति निरीक्षक राजेश चौहान, बाबू अमित गर्ग, कार्यवाहक अनारो देवी, रामकिशन आदि सहित अनेको लोग मौजूद रहे।... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद