एसआरएस मॉल में चल रहे रमाला क्लब में बिक रही थी अवैध शराब, सील, मालिक फरार
लखनऊ में गोमतीनगर के एसआरएस मॉल में चल रहे रमाला क्लब में अवैध शराब बेची जा रही थी। पुलिस व आबकारी विभाग ने बुधवार रात छापा मार इसे सील कर दिया। यहां हुक्का बार भी खुलेआम चलता मिला। पुलिस के मुताबिक, क्लब का मालिक फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।
प्रभारी निरीक्षक गोमतीनगर देवी प्रसाद तिवारी के मुताबिक, एसआरएस मॉल में चलने वाले रमाला क्लब में बिना अनुमति के शराब परोसने और पार्टियों के दौरान मारपीट की शिकायत मिली। इसके बाद क्षेत्राधिकारी गोमतीनगर चक्रेश मिश्रा के नेतृत्व में बुधवार को छापेमारी की गई। क्लब में अवैध तरीके से शराब परोसी जा रही थी। पुलिस व आबकारी की टीम को देखकर वहां मौजूद लोग भागने लगे। पुलिस ने कुछ कर्मचारियों को पकड़ा, जिन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। क्लब में भारी मात्रा में शराब मिलने पर दोनों टीमों के होश उड़ गये। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि क्लब पल्लवी यादव और मनीष गौतम मिलकर चलाते हैं। दोनों मौकेसे फरार मिले हैं। उनकी तलाश की जा रही है।
अक्सर मारपीट की आ रही थीं शिकायतें
क्षेत्राधिकारी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि मॉल में क्लब होने के कारण देर रात तक लोगों का आना-जाना लगा रहता है। देर रात तक क्लब से लेकर मॉल तक शराब केनशे में लोग हंगामा करते है। विरोध करने वालों से मारपीट करने लगते। इसकी शिकायत कई बार मिली। क्लब के मालिक और मैनेजर को इस संबंध में चेतावनी दी गई थी। इसके बाद भी उनकी हरकतों में कोई सुधार नहीं आया। क्लब में देर शाम को शराब का दोैर शुरू हो जाता है। इसके कारण मॉल में महिलाएं और युवतियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
पुलिस को देखते ही मुट्टठी में चखना लेकर भागे लोग
पुलिस व आबकारी की टीम रात नौ बजे क्लब में दाखिल हुई। उस वक्त क्लब में हर तरफ धुएं का गुबार और संगीत चल रहा था। लोगों के हाथों में शराब के प्याले थे। कोई नृत्य कर रहा था तो कोई सिगरेट के छल्ले बना रहा था। पुलिस को देखते ही सभी के होश उड़ गए। लोग इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान कईयों का प्याला वहीं छूट गया, तो कुछ चखने पर मुट्ठी भरकर भागे। पुलिस को भारी मात्रा में शराब मिली। पुलिस और आबकारी की टीम ने शराब सहित सभी सामान का नमूना लेकर क्लब को सील कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक देवी प्रसाद तिवारी के मुताबिक छापेमारी के दौरान दरोगा केबी सिंह, उमेश सिंह, कांस्टेबल अमित कुमार, संदीप यादव, आबकारी अधिकारी जनार्दन यादव, निरीक्षक प्रवीण पांडेय व अन्य लोग शामिल थे।
क्षेत्राधिकारी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि क्लब में छापेमारी के बाद बरामद सामानों के नमूने आबकारी विभाग ने लिए है। क्लब को सील कर दिया गया है। क्लब में शराब परोसने की अनुमति कब से नहीं मिली है। इसकी रिपोर्ट आबकारी विभाग को देनी है। रिपोर्ट आने के बाद क्लब केमालिकों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।