Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

दर्दनाक हादसा: सो रहे बच्चों को बेकाबू डंफर ने रौंदा, तीन की मौके पर मौत

दर्दनाक हादसा: सो रहे बच्चों को बेकाबू डंफर ने रौंदा, तीन की मौके पर मौत
X
लखनऊ : गुडंबा थाना क्षेत्र के रजौली गांव में दर्दनाक हादसे में घर के बाहर सो रहे तीन बच्चों की डंफर से कुचलकर मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। डंफर चालक घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी खोजबीन में जुटी है।

पुलिस के मुताबिक झारखंड निवासी उर्मिला व उसका पति संतराम यहां गुरू ईंट भट्ठे में काम करते हैं। इनके आठ बच्चे हैं। तीन की शादी हो चुकी है। गुरुवार रात दो चारपाई पर अपने पांच बच्चों के साथ भट्ठे के पास बने अस्थायी घर के बाहर सो रही थी। रात करीब तीन से चार बजे के बीच एक बेकाबू डंफर आया और एक चारपाई को पूरी तरह रौंद कर चला गया। जिससे बेटी गौरी (4 साल), रानी (7 साल) व दीपक (3 साल) की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी चारपाई पर सो रही उर्मिला, 13 वर्षीय आकाश व चार वर्षीय संतोषी बेटी भी डंफर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हैं। सभी का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी कलानिधि नैथानी ट्रामा सेंटर पहुंचे और घायल बच्चों का हालचाल लिया। एसएसपी ने इंस्पेक्टर गुडंबा थाना को डंफर चालक व अन्य दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने क निर्देश दिए है। पुलिस पूरे मामले की तत्परता से जांच में जुटी है।

Next Story
Share it