Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार से पहले ही आज कर दिया पुल का उद्घाटन

सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार से पहले ही आज कर दिया पुल का उद्घाटन
X

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार सुबह लखनऊ कैंट को गोमती नगर विस्तार से जोड़ने वाले नवनिर्मित पिपरा घाट पुल का उद्घाटन कर दिया। इसका शिलानयास समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया था।

अखिलेश यादव लगातार बीजेपी पर समाजवादी पार्टी की योजनाओं का श्रेय लेने का आरोप लगाते आ रहे हैं। इसे लेकर दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच जुबानी जंग दिन पर दिन तेज होती जा रही है। हाल ही में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का दोबारा शिलान्यास प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कराये जाने पर अखिलेश यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। अखिलेश यादव ने बीजेपी को 'कैंची वाली सरकार' कहकर संबोधित किया था। साथ ही कहा था कि यह सरकार या तो सामाजिक सौहार्द के धागे काट रही है या बस हमारे कामों के उद्घाटन के फीते।

समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा आज सुबह किए इस उद्घाटन को इसी कड़ी का अगला पड़ाव माना जा रहा है। वहीं बीजेपी का कहना है कि समाजवादी सरकार ने सिर्फ योजनाओं का जल्दबाजी में शिलान्यास किया। उन्हें पूरा करने का काम योगी सरकार में किया जा रहा है। यहीं नहीं, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के टेंडर में जल्दबाजी करके भष्टाचार करने का आरोप भी सपा सरकार पर लगाया है।

पुल का श्रेय किसी भी सरकार के खाते में जाए लेकिन इसका फायदा जनता को मिलने वाला है। इस पुल के बन जाने से गोमती नगर विस्तार से लखनऊ कैंट के बीच का रास्ता बेहद आसान हो गया है। अब गोमती नगर जनेश्वर मिश्रा पार्क सीधे विक्रमादित्य मार्ग से जुड़ गया है।

Next Story
Share it