तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई - तीन की मौत - तीन गंभीर घायल

बिलारी। नगर के मोहल्ला हर्ष नगर निवासी नरेश गोस्वामी के बेटे राहुल गोस्वामी की लगुन बुधवार की शाम रामपुर जिले के कस्बा मिलक से आई थी। लगुन समारोह में तमाम रिश्तेदारों एवं मेहमान भी बुलाए गए थे।
लगुन समारोह की दावत के बाद राहुल गोस्वामी के बहनोई दीपक गोस्वामी निवासी हाथरस अपने निजी स्विफ्ट डिजायर कार से बुधवार की आधी रात के बाद लगभग 2:00 बजे बिलारी से मुरादाबाद को जा रहे थे। रास्ते में हाईवे पर हाथीपुर गांव के निकट यह कार पेड़ से टकरा गई। कार में 6 लोग सवार थे। इनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में 45 वर्षीय राजो देवी पत्नी नरेश गोस्वामी मोहल्ला हर्ष नगर, 25 वर्षीय रेनू गोस्वामी पत्नी दीपू गोस्वामी हाथरस व 18 वर्षीय शीतल चौधरी पुत्री हरवीर चौधरी निवासी मोहल्ला हर्ष नगर। इन तीनों को रात में ही बिलारी के सीएचसी पर लाया गया। जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतकों में एक राजो देवी दूल्हा बनने वाले युवक राहुल गोस्वामी की सगी माता है। मृतका रेनू गोस्वामी राहुल गोस्वामी की सगी बहन है। जबकि तीसरी मृतक शीतल चौधरी रेनू गोस्वामी की सहेली है। जो तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। उनमें शीतल की बहन नेहा है। राजो देवी का बड़ा बेटा विशाल है और मृतका रेनू गोस्वामी के पति दीपू गोस्वामी को भी गंभीर होना बताया जा रहा है। तीनों मुरादाबाद के कॉसमॉस हॉस्पिटल में भर्ती हैं। बिलारी नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलारी पर भारी भीड़ जुट गई। पुलिस द्वारा तीनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मोहल्ला हर्ष नगर में शोक का माहौल है और दूल्हा बनने वाले युवक राहुल गोस्वामी की शादी की तैयारियों की खुशियां गम में बदल गई हैं।.... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद