Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

महाकवि नीरज एम्स में भर्ती, 24 घंटे बाद होश में आया तो ...

महाकवि नीरज एम्स में भर्ती, 24 घंटे बाद होश में आया तो ...
X

आगरा - पद्मभूषण महाकवि व गीतकार गोपाल दास नीरज के गीत लोगों की संघर्ष से भरी जिंदगी के लिए ऑक्सीजन की तरह हैं। यही ऑक्सीजन उनके काम आई, 24 घंटे बाद होश में आए नीरज मुस्कुराने लगे। कुछ कहना चाहते थे, लेकिन ट्यूब डली थी, कागज पर लिखा मैं ठीक हूं, अब घर चलो। मगर, फेफड़ों के संक्रमण को देखते हुए आगे की जांच के लिए उन्हें एम्स, दिल्ली के पल्मोनरी डिपार्टमेंट में बुधवार रात भर्ती कराया गया।

फेफड़ों में पस, ऑक्सीजन की कमी

मंगलवार सुबह सांस फूलने पर कवि गोपालदास नीरज (94) को लोटस हॉस्पिटल में वेंटीलेटर पर शिफ्ट किया गया था। फेफड़ों में पस था, ऑक्सीजन की कमी से दिमाग के डैमेज होने के खतरे से डॉक्टर भी चिंतित थे। एम्स के डॉक्टरों से ऑनलाइन परामर्श लेने के बाद फेफड़े से पस निकाला गया। इसके बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार आया है। पुत्र अरस्तू के अनुसार वे बुधवार सुबह अपने बेड पर बैठ गए। कागज मंगाया और उस पर लिखा कि मैं ठीक हूं। वे घर ले जाने की बात कहने लगे। इलाज कर रहे डॉ. अरविंद जैन ने बताया कि उम्र अधिक होने के साथ ऑक्सीजन की कमी से दिमाग में डैमेज होने का खतरा था लेकिन वे इससे बाहर आ गए हैं। फेफड़ों की जांच के लिए उन्हें एम्स भेजा गया। जहां बुधवार रात वे भर्ती हुए हैं।

Next Story
Share it