Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपा विधायक फहीम ने किया भुर्जी समाज के वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन

सपा विधायक फहीम ने किया भुर्जी समाज के वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन
X

मुरादाबाद बिलारी से रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

बिलारी। नगर के कर्बला रोड स्थित चंद्र देव महाराज के मंदिर पर वार्षिक सम्मेलन एवं भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे क्षेत्रीय सपा विधायक मोहम्मद फहीम ने फीता काटकर उद्घाटन किया और अपने विचार रखे।

बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे क्षेत्रीय सपा विधायक ने भुर्जी समाज के वार्षिक सम्मेलन एवं भंडारे का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने बोलते हुए कहा कि चंद्रदेव महाराज के मंदिर पर अनेक भक्त अपनी-अपनी आस्थाएं लेकर आते हैं और यहां उनकी आस्थाएं पूरी भी होती हैं। धर्म जोड़ने का काम करता है। कोई भी धर्म यह नहीं कहता कि एक दूसरे को नुकसान पहुंचाया जाए। इस दौरान कार्यक्रम में भुर्जी समाज के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें अनेक लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में अनेक राज्यों के भुर्जी समाज के लोग पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विशेष पूजा अर्चना की। इसके अलावा अनेक वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे और चंद्र देव महाराज के दरबार में पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पालिका अध्यक्ष ज्योति सिंह, चेयर पर्सन चौधरी ऋषि पाल सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष डॉक्टर विजय शर्मा, जिला पंचायत सदस्य लवली यादव के अलावा विजेंदर सिंह, नरेश चंद्र, गिरीश बाबू, राकेश कुमार, ओमबीर सिंह, सूरजपाल, नितिन, बाबू राम, भोलूराम, अर्जुन सिंह, शिवकुमार, प्रेम प्रकाश, प्रभु दयाल, मोहनलाल, हरीबाबू, राकेश कुमार आदि सहित अनेको मौजूद रहे। मंदिर परिसर में पुजारियों में रामगोपाल, नेत्रपाल, रामजीमल, राम अवतार, रघुनाथ ने विषेश पूजा अर्चना कराई।.

..

Next Story
Share it